भारत सरकार ने ULLU, ALTT और Desiflix सहित इन 25 ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध

भारत सरकार ने अवैध और अश्लील सामग्री के वितरण का हवाला देते हुए ULLU, ALTT, Desiflix और Big Shots App जैसे प्रमुख प्लेटफ़ॉर्म सहित 25 ऐप्स और वेबसाइटों पर देशव्यापी प्रतिबंध लगा दिया है। स्टोरीबोर्ड18 की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISP) को इन प्लेटफ़ॉर्म तक सार्वजनिक पहुँच को अवरुद्ध करने का निर्देश जारी किया है।