गाडरवारा पुलिस ने मधुर चौरसिया की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका

गाडरवारा। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मृगाखी डेका ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन करने हेतु एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गाडरवारा प्रियंका केवट के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया । थाना गाडरवारा पुलिस ने विशेष पुलिस टीमों के द्वारा भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन तथा घटनास्थल के आसपास व्यक्तियों से पूछताछ की गई ।